खबर रफ़्तार, देहरादून: परेड ग्राउंड में आयोजित स्वाभिमान रैली व पवेलियन मैदान से युवा पद यात्रा में जुटी भीड़ को देखते हुए भले ही पूरे जिले की फोर्स तैनात रही, लेकिन आमजन को जाम से जूझना पड़ा। रैली के चलते एसएसपी अजय सिंह की ओर से एसपी सिटी सरिता डोबाल व एसपी देहात कमलेश उपाध्याय सहित सभी सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
युवा पद यात्रा के लिए भी पर्याप्त फोर्स तैनात
रविवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ लगातार रैली के स्थान व रूट का भ्रमण कर फोर्स को ब्रीफ किया। दोपहर 12 बजे परेड ग्राउंड से शुरू हुई स्वाभिमान रैली को पुलिस फोर्स पूर्व निर्धारित रूट पर लेकर आई। इसके अलावा युवा पद यात्रा करीब सवा एक बजे शुरू हुई, यहां भी पर्याप्त फोर्स तैनात किया गया।
रैली निकलने के बाद घंटाघर, दर्शन लाल चौक राजपुर रोड, सर्वे चौक, हरिद्वार रोड, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक पूरी तरह से पैक हो गया। धीरे-धीरे वाहनों को पास करवाया गया। करीब दो घंटे जाम में बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे। कहीं जाकर ढाई बजे यातायात सामान्य हो पाया।
शहर व देहात पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही
रैली में भारी भीड़ को देखते हुए शहर के अलावा देहात क्षेत्र से ऋषिकेश, डोईवाला, विकासनगर, सहसपुर के थानाध्यक्षों को भी शहर में बुलाया गया। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय को स्वाभिमान रैली, जबकि एसपी सिटी सरिता डोबाल के पास युवा पद यात्रा की कमान सौंपी गई। एसएसपी अजय सिंह भ्रमण रहे।
यह भी पढ़ें –उत्तराखंड में बढ़ सकते हैं शराब के दाम, 4500 करोड़ की कमाई का लक्ष्य; आबकारी नीति में प्रावधान की तैयारी
विकासनगर कोतवाल सूर्यभूषण नेगी, सहसपुर थाना इंचार्ज गिरीश नेगी और ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट को शहर के बारे में अच्छी जानकारी होने के चलते उन्हें फोर्स की कमान सौंपी गई।
+ There are no comments
Add yours