ख़बर रफ़्तार, देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद 25 अप्रैल को संसद भवन में शपथ लेंगे। उत्तराखंड से खाली राज्यसभा की एक सीट के लिए भट्ट ने 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया था।
नाम वापसी का समय बीतने के बाद उनके निर्वाचन की घोषणा कर दी गई थी, जो अब राज्यसभा सदस्य की शपथ लेंगे। राज्यसभा के सभापति उन्हें शपथ दिलाएंगे। चौंकाने के लिए मशहूर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के एक और फैसले से उत्तराखंड भाजपा सरप्राइज हुई थी।
ये भी पढ़ें…देहरादून: पति ने पत्नी का गला घोंटकर मार की हत्या…रात में खुद लेकर गया अस्पताल, दो महीने पहले हुई थी शादी
+ There are no comments
Add yours