ख़बर रफ़्तार, देहरादून: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आईजी गढ़वाल रेंज ने गढ़वाल के जिलों के पुलिस कप्तानों को संवेदनशील स्थलों को चयनित करने के निर्देश दिए हैं। इनके चयन के बाद यहां पर कितनी पुलिस फोर्स चाहिए, इसका आकलन किया जाएगा।
चुनाव में विघ्न डालने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बार्डर क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सीमावर्ती जिलों के प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर बैरियर लगाकर चेकिंग करें। साथ ही मादक पदार्थ और शस्त्र आदि की तस्करी पर भी अंकुश लगाएं।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। ताकि, हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। जिन चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, वहां तत्काल लगाए जाएं। उन्होंने सभी पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया कि सीएम पोर्टल पर आने वालीं शिकायतों को प्राथमिकता में रखा जाए। उनके निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें।
+ There are no comments
Add yours