ख़बर रफ़्तार, देहरादूनः उत्तर प्रदेश में होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज महाकुंभ में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि राज्य सरकार भी उत्तर प्रदेश में होने वाले कुंभ महोत्सव में अपने स्तर से सभी मदद उपलब्ध कराएगी। साथ ही राज्य से महाकुंभ के मेले में जाने वाले साधू संतों समेत आम जनों की सुविधा के अनुरूप उनके परिवहन की व्यवस्था भी कराएगी। वहीं, इस महाकुंभ में उत्तराखंड का एक अलग से पंडाल सजेगा। साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को इस पंडाल के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रयागराज महाकुंभ को लेकर उत्तराखंड की कार्य योजना के लिए पूर्व में बैठक भी कर चुके हैं।
+ There are no comments
Add yours