ख़बर रफ़्तार, ऊधम सिंह नगर: जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में से दुखद खबर सामने आई है। जहां स्थित एक गांव में संधिगत परिस्थितियों में दो साल की बच्ची की मौत हुई है। मासूम का शव घर से करीब 30-40 मीटर दूरी पर स्थित तालाब में मिला है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बवारखेड़ा में हुई है। जहां निवासी अशफाक की दो वर्षीय बेटी लाईबा का शव पुलिस ने बरामद किया है। बताया गया कि बच्ची नौ नवंबर को घर से अचानक लापता हुई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। इसके बाद उसे ढूंढने का लगातार प्रयास किया। आज यानी मंगलवार को डॉग स्क्वायड की टीम ने तालाब से मासूम का शव बरामद किया है।
पुलिस ने 2 वर्षीय लाईबा पुत्री अशफाक निवासी काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बवारखेड़ा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना के बाद परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

+ There are no comments
Add yours