ख़बर रफ़्तार, पिथौरागढ़:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में से दिल दहलाने घटना सामने आई है। जहां 15 वर्षीय किशोर ने खुद की जान ली। बालक ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या की है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। बताया गया कि किशोर ने मां की डांट से नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिला मुख्यालय के मैथाना गांव में हुई है। जहां 15 वर्षीय किशोर ने घर के अंदर दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि बालक ने परिजनों की अनुमति के बिना पेमेंट खर्च कर दी थी। जिस पर मां ने बेटे को डांट लगा दी। तो बालक ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बच्चा एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। बेटे की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

+ There are no comments
Add yours