उत्तर प्रदेश; ननद को दिल दे बैठी विवाहित, शादी के लिए घर से हुई फरार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक विवाहित महिला अपने ननद के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि शादी करने के लिए दोनो घर से एक साथ फरार हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों को पकड़कर उनके घरवालों के हवाले कर दिया, लेकिन ननद समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़ी हुई थी। जिसके बाद आरोप है कि भाभी के परिजनों ने उसकी धुनाई कर दी। वहीं युवती का आरोप है कि उसे कीटनाशक पदार्थ भी खिलाया गया हालांकि बांगरमऊ CHC में चल रहा है।

 ननद और भाभी के बीच धीरे-धीरे बढ़ी नजदीकियां
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां 6 महीने पहले युवती और उसकी रिश्ते में लगने वाले भाभी के बीच नजदीकियां बढ़ी। जिसकी जानकारी होने पर महिला के पति ने उससे दूरी बना ली। इधर पति से बनी दूरी के बाद भाभी का ननद के साथ और ही नजदीकियां बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी करने की नीयत से घर से भाग गयीं। इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पांच दिन पहले ही दोनों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया था जिसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी।

 CHC में चल रहा युवती का इलाज 
बताया जा रहा है कि 18 वषीर्य युवती रविवार को अपनी भाभी के मायके बांगरमऊ जा पहुंची। वहां शादी करने की जिद करने लगी। युवती का आरोप है कि वहां उसके साथ भाभी के परिजनों ने मारपीट की और फिर कीटनाशक पिला दिया गया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि जहर उसने खुद से खाया है या उसे जबरन खिलाया गया है।

 जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस?
हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल युवती ने आरोप लगाया है कि मारपीट कर जहर खिलाया गया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि विवाहिता पति से तलाक से लेना चाहती है ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours