ख़बर रफ़्तार, औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर बिधूना थाना इलाके में दरिंदों ने हैवानियत की हदें पार कर दी। दरअसल, एक मुर्गी फार्म के कर्मचारी ने जंगल में लकड़ी बीनने गई किशोरी को बंधक बना लिया। दरिंदे ने हाथ-पैर बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसा कर उसे हवस का शिकार बनाया।
जानिए पूरी घटना
यह पूरा मामला बिधूना थाना इलाके के एक गांव का है। यहां पर मामी और दो ममेरे भाइयों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने 14 वर्षीय किशोरी को अकेला पाकर मुर्गी फार्म में काम करने वाले कर्मचारी ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद जब घटनास्थल पर किशोरी की मामी पहुंची तो आरोपी भाग निकला। इस घटना के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि ननिहाल में रह रही किशोरी शनिवार की दोपहर अपनी मामी और दो ममेरे भाइयों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। जंगल से सटे एक मुर्गी फार्म पर काम करने वाला हरिओम यादव वहां पहुंचा। उसने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया।
मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे झाड़ियों के बीच ले गया आरोपी
शिकायत में बताया कि लकड़ी बीनने के दौरान परिजनों से दूर हुई नाबालिग को हरिओम ने अकेला पाकर दबोच लिया। मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे झाड़ियों के बीच ले गया। हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और दुष्कर्म किया। इसी बीच ममेरे भाई खोजते हुए मौके पर पहुंचे तो बहन की हालत देख चीख पड़े। उनकी आवाज सुनकर मामी भी दौड़ते हुए पहुंची। यह देख आरोपी वहां से भाग निकला। मामी ने किशोरी के मुंह से कपड़ा हटाया और उसके हाथ-पैर खोलकर घर लेकर आई। बच्ची की मां और बहन को बुलवाकर उन्हें साथ लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने सीएचसी में पीड़िता का मेडिकल कराया, जहां हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कॉलेज चिचौली भेजा गया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
+ There are no comments
Add yours