uttakhand: अंजुमन इस्लामिया ने किया दुष्कर्म के आरोपी का सामाजिक बहिष्कार

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नैनीताल: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वीभत्स घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद समाज के विभिन्न वर्गों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी क्रम में नैनीताल की प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संस्था अंजुमन इस्लामिया ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी और उसके पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने की घोषणा की है।

अंजुमन इस्लामिया के सदर (अध्यक्ष) शोएब अहमद ने रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह स्पष्ट किया कि आरोपी को अब नैनीताल में होने वाले किसी भी धार्मिक, सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे घिनौने अपराध के लिए समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता और इस तरह की अमानवीय हरकत को अंजुमन इस्लामिया पूरी तरह से निंदनीय मानती है। कहा कि हमारी संस्था नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों में विश्वास रखती है। यह फैसला केवल आरोपी के खिलाफ नहीं है, बल्कि एक संदेश है कि इस प्रकार की घटनाएं अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि अंजुमन इस्लामिया ने स्थानीय प्रशासन से भी इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को हरसंभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया गया है। संगठन की ओर से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक एवं कानूनी सहायता की व्यवस्था की जा रही है। अंजुमन के इस निर्णय का समाज के अन्य संगठनों और स्थानीय निवासियों ने भी समर्थन किया है। नैनीताल के नागरिकों ने इस फैसले को एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा है कि इससे समाज में भय और अपराध के खिलाफ एक मजबूत संदेश जाएगा। यह पहली बार है जब किसी धार्मिक संस्था ने सार्वजनिक रूप से ऐसे अपराध के खिलाफ इस स्तर पर सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours