ख़बर रफ़्तार, देहरादून: अभिनेत्री ने इस हत्याकांड में भाजपा नेताओं का हाथ होने का आरोप लगाया है।
अंकिता हत्याकांड से जुड़े चर्चित ऑडियो क्लिप और ब्लैकमेलिंग के मामलों में फंसी सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर कल देहरादून पहुंचीं। आज वह एसआईटी के सामने पेश होंगी। उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर अंकित हत्याकांड को लेकर वायरल किए गए ऑडियो क्लिप की एसआईटी जांच करेगी।
भाजपा नेताओं के हाथ होने का लगाया आरोप
अभिनेत्री ने इस हत्याकांड में भाजपा नेताओं के हाथ होने का आरोप लगाया है। इसी मामले में 29 दिसंबर को उर्मिला अपनी फेसबुक पर लाइव आई थीं। इसके बाद से उर्मिला का कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस ने भी उसके सहारनपुर वाले घर पर नोटिस चस्पा कर बयान और साक्ष्याें के साथ बुलाया है। शनिवार शाम को मोबाइल नंबर मिलाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी स्विच ऑफ आ रहा है। बता दें कि उर्मिला सनावर कई फिल्मों व टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।

+ There are no comments
Add yours