खबर रफ़्तार, पीलीभीत: इन दिनों हर तरफ चोरों का शोर है। रात के अंधेरे में दिखने वाला हर संदिग्ध शख्स लोगों की भीड़ को चोर नजर आ रहा है। इसी शोर के बीच बाघ देखने की चाहत बरेली के पांच युवकों को महंगी पड़ गई। गूगल मैप के जरिए पांचों महोफ गेट पर पहुंचे और रास्ता भटक गए। चोरों के शोर के बीच निगरानी कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें बदमाश समझकर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। न्यूरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला पीलीभीत के थाना क्षेत्र न्यूरिया के रामपुरिया महोफ गुरुद्वारा के पास का है। जहां पांचों युवक कार से घूम रहे थे, गुरुद्वारे के ग्रंथी की नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने युवकों से सवाल किया। लेकिन युवक ग्रांथी को संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। फिर क्या था, उनका संदेह बढ़ा तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। यूपी 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। कुछ हो देर में पुलिस मौके पर आ गई।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में सामने आया कि युवक कार से बाघ देखने न्यूरिया क्षेत्र के महोफ गेट की ओर पहुंचे थे और ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर पकड़ लिया। वन विभाग और पुलिस की टीमें जांच में जुटी रही।
युवकों का कहना था कि वह गूगल मैप के जरिए महोफ गेट की तरफ आए थे। मगर रात का समय होने का कारण भटक गए। थाना प्रभारी सुभास मावी ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है। उसकी पहचान और उद्देश्य स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours