यूपी: स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू, इस दिन खुलेंगे यूपी के विद्यालय

खबरे शेयर करे -

मुजफ्फरनगर/पुरकाजी: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गया है। अब विद्यालय आगामी 18 जून को खुलेंगे। इस समय अवधि में बच्चे खूब मौज-मस्ती करेंगे। वहीं पब्लिक स्कूलों में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश डाले जा रहे हैं।

जनपद में 951 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें लगभग 1.40 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। शनिवार को छुट्टी के दौरान बच्चे खुश नजर आए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया, विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। शासनादेश के अनुसान 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। हालांकि बीते वर्षों में विद्यालय पहली जुलाई को खुलते थे, लेकिन इस बार आदेश में परिवर्तन है। निजी विद्यालयों में भी अवकाश की घोषणा की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः- ‘काश मनीष सिसोदिया यहां होते तो…’, 13 मई की घटना को लेकर छलका स्वाति मालीवाल का दर्द

बच्चों को मिलेगा गृहकार्य

खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गोंड ने पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर का निरीक्षण किया। शनिवार के दिन खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गोंड ने निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक मैराज खालिद रिजवी से शैक्षिक गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि दिसंबर 2024 तक विद्यालय को निपुण बनाना है ताकि पूर्व सत्र की तरह इस बार भी विद्यालय निपुण बना रहे। कक्षाओं का अवलोकन करते हुए दिशा-निर्देश दिए कि ग्रीष्मकालीन अवकाश बीस मई से शुरू हो जाएगा। इसलिए सभी अध्यापक अपनी अपनी कक्षा के बच्चों को गृह कार्य अवश्य दें जो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आन लाइन उपलब्ध कराया गया है।

प्राथमिक विद्यालय तुगलकपुर नंबर दो का निरीक्षण करते हुए नामांकित छात्र संख्या कम होने पर इंचार्ज अध्यापक पंकज कुमार को गांव में अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान रश्मि, कुलदीप कुमार, दुष्यंत कुमार शर्मा, रूबी, दीप शिखा रानी, सुभाषचंद, सपना, बाबर, पंकज कुमार, मोनिका, रेणु और अल्पना मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours