ख़बर रफ़्तार, उत्तर प्रदेश: उन्नाव में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर सदर क्षेत्र में स्थित एक सरिया फैक्ट्री में फायर संबंधित काम करने आए लखीमपुर खीरी जिला के दो मजदूरों में एक हजार रूपये को लेकर आपसी विवाद हो गया। इसी के चलते एक मजदूर ने दूसरे मजदूर के सिर पर सिलेंडर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ क्षेत्र के कुम्हारनटोला निवासी रामकुमार मगरवारा स्थित सरिया फैक्ट्री में ठेकेदार विजय के अधीनस्थ फायर संबंधित कार्य करने आया था। इसी जुलाई माह में रामकुमार पड़ोस में रहने वाले 41 वर्षीय राकेश को भी यहां काम करने के लिए ले आया था। दोनों फैक्ट्री कैंपस की कालोनी में रह रहे थे। मंगलवार देर रात ठेकेदार विजय ने रामकुमार को चार हजार रुपये देकर राकेश को देने के लिए कहा। रामकुमार ने राकेश को तीन हजार रुपये ही दिए और एक हजार अपने पास रख लिए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दोनों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि रामकुमार ने पास रखे पांच किग्रा गैस सिलेंडर से राकेश के सिर पर हमला कर दिया। लहूलुहान हो राकेश वहीं गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने घटना की जानकारी के लिए साथी श्रमिकों से भी पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि दोनों मंगलवार देर रात नशे की हालत में कैंपस आए और चौथी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चले गए। शोर शराबा सुन श्रमिकों ने इसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड को दी। सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
+ There are no comments
Add yours