ख़बर रफ़्तार, बरेली: शहर में अतिक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए नगर निगम अब अपनी नई टीम की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसके लिए प्रवर्तन दल में सिपाहियों, अतिक्रमण दस्ते में मौजूद अधिकाारियों-कर्मचारियों में फेरबदल किया जाएगा।
नगर निगम कार्यकारिणी समिति में बीते दिनों बैठक में अलग-अलग वार्डों में अतिक्रमण बढ़ने और अधिकारियों की मिलीभगत की शिकायत की गई। महापौर ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से देखने के निर्देश दिए। अब नगर निगम में अतिक्रमण दस्ते में तेजतर्रार युवा अफसरों को टीम में शामिल करने, उन्हें नेतृत्व सौंपने पर भी मंथन किया जा रहा।
मार्च में होगी अतिक्रमण पर जबरदस्त कार्रवाई
माना जा रहा है कि मार्च के शुरुआत से निगम अतिक्रमण पर जबरदस्त कार्रवाई करेगा। इसके लिए सातों शिव मंदिर वाले मार्ग प्राथमिकता में लिए जाएंगे। इसके लिए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी निगम की ओर से एसएसपी को पत्र लिखा जाएगा। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स के अनुसार अतिक्रमण दस्ता की जवाबदेही बढ़ाई जा रही है, इसको लेकर नई कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours