खबर रफ़्तार, बिजनाैर: बिजनौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नजीबाबाद वेदविहार कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान राहुल (31) ने अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर बैराज पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। इससे पहले 19 अगस्त को उसकी पत्नी ने भी गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। पति-पत्नी के बीच पिछले दिनों से मनमुटाव चल रहा था।
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद के वेदविहार कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय राहुल बीएसएफ में तैनात था। बीते 19 अगस्त को उसकी पत्नी ने गंगा नदी में छलांग लगा दी थी, जिसकी तलाश अभी तक चल रही थी। पत्नी के वियोग और घरेलू मनमुटाव से व्यथित होकर राहुल ने शनिवार को डेढ़ साल के बेटे को गोद में लिया और बैराज पुल से गंगा में छलांग लगा दी।
प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता, मनमुटाव ने ली जान