UP: BSF जवान ने बेटे संग गंगा में लगाई छलांग, पत्नी पहले ही कूद चुकी थी

खबर रफ़्तार, बिजनाैर: बिजनौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नजीबाबाद वेदविहार कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान राहुल (31) ने अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर बैराज पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। इससे पहले 19 अगस्त को उसकी पत्नी ने भी गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। पति-पत्नी के बीच पिछले दिनों से मनमुटाव चल रहा था।

बिजनौर जनपद के नजीबाबाद के वेदविहार कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय राहुल बीएसएफ में तैनात था। बीते 19 अगस्त को उसकी पत्नी ने गंगा नदी में छलांग लगा दी थी, जिसकी तलाश अभी तक चल रही थी। पत्नी के वियोग और घरेलू मनमुटाव से व्यथित होकर राहुल ने शनिवार को डेढ़ साल के बेटे को गोद में लिया और बैराज पुल से गंगा में छलांग लगा दी।

प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता, मनमुटाव ने ली जान

करीब पांच साल पहले राहुल ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों का जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन हाल ही में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ गया था। इसी कलह के चलते दोनों ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।

गंगा में छलांग लगाने की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस और गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं। परिवार में मातम पसरा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours