21.4 C
London
Wednesday, September 18, 2024
spot_img

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील किए जाने को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एनेक्सी भवन पंतनगर में बैठक ली

ख़बर रफ़्तार, पंतनगर :केंद्रीय मंत्री  भट्ट ने बताया कि हवाई आवागमन के मद्देनजर पंतनगर एयरपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण है। लिहाजा इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील किए जाने को लेकर अवश्य की कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

भट्ट ने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा ली गई बैठक के बाद एविएशन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का एक शिष्टमंडल पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुका है । साथ ही जिला प्रशासन के साथ मिलकर रिपोर्ट तैयार की गई है

भट्ट ने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट आ जाने के बाद यहां विजिबिलिटी और फिजिकलिटी को लेकर बेहतर व्यवस्थाएं जुटाई जाएंगी। कहा कि वर्तमान में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 22 से 25 एकड़ भूमि की और आवश्यकता है। जिसकी फॉर्मेलिटी जल्द पूरी कर दी जाएगी जिसके बाद एयरपोर्ट के विस्तारीकरण मैं तेजी आएगी साथ ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने से संबंधित मानकों को भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी की जाएं। भट्ट ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित कार्यविधि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव के संज्ञान में है और वह स्वयं भी एविएशन मंत्री से बातचीत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील करने को लेकर सफलता मिलेगी।

 

बैठक में विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एयरपोर्ट निदेशक सुमित सक्सैना, एयरपोर्ट मेनेजर इंडिगो शुभम टंडन, समिति सदस्य विवेक सक्सेना, हेमंत लोशाली, सीएसओ जगदीश देवपा आदि उपस्थित थे।

 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here