ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: नशे के लिए सड़क किनारे खड़े वाहनों के बैटरी चोरी करने वाले बिलासपुर के दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक चाकू और एक तमंचा बरामद हुआ है। बाद में पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
रम्पुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी रविवार रात पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान रामपुर रोड पर दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। यह देख पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से एक तमंचा और एक चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम साहूकारा बिलासपुर रामपुर निवासी आकिब खान पुत्र जमील अहमद खान और शेरीमियां बिलासपुर निवासी शादाब पुत्र मुन्ने बताया। बताया कि वह कई बार चोरियों कर चुके हैं और पूर्व में जेल जा चुके हैं। बताया कि नशे के आदी हैं और सड़क किनारे खड़े वाहनों की बैटरी चोरी करते है।
रविवार रात भी वह बैटरी चोरी करने के लिए रुद्रपुर सेल टैक्स आफिस के परिसर में पार्क सीज वाहनों की बैटरी चोरी करने के फिराक में थे। बाद में पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि आकिब पर बिलासपुर में चार केस दर्ज है और शादाब पर एक मुकदमा दर्ज है।
+ There are no comments
Add yours