खबर रफ़्तार, काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को काशीपुर आएंगे। डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि सीएम धामी 25 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे हरिद्वार से प्रस्थान कर एक बजे आईजीएल हेलीपैड काशीपुर पहुंचेंगे।
एक बजे से 2:20 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। सीएम धामी 2:30 बजे रामपुरम कॉलोनी में पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क पहुंचकर भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
यह भी पढ़ें –उत्तराखंड: प्रदेशभर में गरीब जनजातीय परिवारों को यूपीसीएल देगा निशुल्क बिजली कनेक्शन, अभियान शुरू
शाम चार बजे अनन्या होटल में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। डीएम ने रविवार को दोपहर में काशीपुर पहुंचकर आयोजन स्थलों और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय और तहसीलदार आदि अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
+ There are no comments
Add yours