अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत, पलवाड़ा रोड पर हुआ हादसा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बहादुरगढ़: क्षेत्र के गांव पलवाड़ा रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद अमरोहा के गजरौला के रहने वाले देवेंद्र (25) बाइक पर सवार होकर अपने साथी स्वराज (35) के साथ बुलंदशहर से गजरौला लौट रहा था, जैसे ही वह पलवाड़ा रोड पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े..Uttarkashi में भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन घरों में लगी आग; पुलिस व SDRF रवाना…वायु सेना से मांगी गई मदद

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours