ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: दिल्ली की स्वरूप नगर थाना पुलिस ने दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस इसके अन्य साथियों का पता लगा रही है। जांच के दौरान पता चला कि पहले ये वाहनों की चोरी करते थे, फिर पार्ट्स अलग कर इसे बेच देते थे।
एसएचओ स्वरूप नगर की देखरेख में एक टीम की गठित
पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, आरोपित चेतन को उसके घर से पकड़ लिया। इसके घर से मोटरसाइकिल के कई पार्ट्स भी मिले हैं। पूछताछ के दौरान इसने बताया कि पहले यह मोटरसाइकिल की चोरी करता था। फिर अपने साथियों की मदद से पार्ट्स अलग कर बेच देते थे।
पूछताछ के आधार पर इसके एक अन्य सहयोगी अरविंद जैन उर्फ काके को पुलिस ने बुराड़ी स्थित सुशांत विहार से पकड़ लिया। इसकी दुकान में छापेमारी कर चोरी की और आठ मोटरसाइकिल बरामद की। इनमें से दो मोटरसाइकिल के पार्ट्स खुले हुए मिले। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज 10 मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है। आगे की जांच जारी है।
+ There are no comments
Add yours