मुरादाबाद में शादी के मंडप में तार जोड़ते समय दो लोगों को लगा करंट, एक की मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, मुरादाबाद:  पाकबड़ा थाना क्षेत्र में शादी के मंडप में तार जोड़ते समय दो लोगों को करंट लग गया। करंट लगने से युवक नीचे गिर गया, जबकि दूसरा पाइप पर चिपक गया। जैसे ही लाइट का कनेक्शन हटाया तो वह भी नीचे गिर गया। गंभीर हालत में पाकबड़ा के निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद परिवार युवक को लोकोशेड स्थित दूसरे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पाकबड़ा के बुध बाजार स्थित श्रीराम मंडप में रविवार को शादी के लिए तैयारी हो रही थी। देर शाम जिसके लिए मंडप में बड़ा मंदिर निवासी नरेश एवं कहारों वाला मंदिर निवासी सुनील पाइप के ऊपर चढ़कर लाइट के तार जोड़ रहे थे।

पाइप से टकरा गया ब‍िजली का तार 

तार जोड़ते समय बिजली का तार पाइप से टकरा गया। जैसे ही पाइप में करंट आया बड़ा मंदिर निवासी नरेश झटके के साथ नीचे गिर गया। उसके बाद जल्दी से कनेक्शन काटा। कनेक्शन काटते ही सुनील धड़ाम से नीचे गिरा। तुरंत मंडप संचालक बेगराम प्रजापति एवं सभी लोग मिलकर पाकबड़ा स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया, जिसके बाद दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग अस्पताल से शव लेकर घर चले गए। सुनील की मौत से उसके स्वजन सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें..उत्तराखंड: इस पहाड़ी शहर में बनेगा प्रदेश का पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कालेज, 184 करोड़ से होगा तैयार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours