
खबर रफ़्तार, देहरादून: क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जोकि कार से जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 10 दिसम्बर को युद्धवीर सिंह तोमर निवासी क्लेमेनटाउन ने शिकायत दी थी कि सात दिसम्बर को वह परिवार सहित बाहर गए थे। वापस आकर देखा तो आलमारी टूटी थी और कुछ नकदी व अन्य सामान चोरी हो रखा था। रविवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों की पहचान शाहरुख व वसीम निवासी मोहल्ला बाजिग्रान थाना वेव सिटी, डासना जनपद गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई है। आरोपितों से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें –देहरादून: 19 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपित जयपुर से गिरफ्तार, 10 राज्यों की पुलिस पीछे; पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगी
चोरी की घटना के लिए वह अपनी कार से आते हैं चोरी करने के लिए दो या तीन लोग जाते हैं जहां चोरी करते हैं वहां से एक किलोमीटर दूर कार खड़ी कर पैदल चोरी करने जाते हैं, और चोरी करने के बाद फिर दो-तीन घंटे आसपास छुपे रहते हैं और फिर गाड़ी बुलाकर वापस चले जाते हैं ।
+ There are no comments
Add yours