ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: त्रिपुरा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान माध्यमिक (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। खबरों को मुताबिक परीक्षाफल आगामी 24 मई (TBSE 10th 12th Result 2024 Date) को दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, tbse.tripura.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
TBSE 10th 12th Result 2024: इन वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम
त्रिपुरा बोर्ड द्वारा माध्यमिक और हायर सेकेंडरी परिणाम घोषित किए जाने के बाद नतीजे देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, tbresults.tripura.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करके अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स अपना परिणाम (Tripura Board 10th 12th Result 2024) एजुकेशन पोर्टल, jagranjosh.com पर भी देख सकेंगे।
TBSE 10th 12th Result 2024: मार्कशीट डिजीलॉकर पर होगी जारी
दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in या इसके मोबाइल अप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।
बता दें कि डिजीलॉकर से डाउनलोड किए गए मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट से माध्यमिक के छात्र-छात्राएं हायर सेकेंडरी के फर्स्ट ईयर (11वीं) में हायर सेकेंडरी फाइनल ईयर (12वीं) के स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकेंगे। साथ ही, डिजीटल मार्कशीट से ही छात्र-छात्राएं विभिन्न सरकारी नौकरियों के भी आवेदन कर सकेंगे।
त्रिपुरा बोर्ड द्वारा हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 30 मार्च किया गया था। इसी प्रकार माध्यमिक की परीक्षाएं 2 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
+ There are no comments
Add yours