खबर रफ़्तार, उत्तरकाशी : उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। उम्मीद की जा रही है गुरूवार को सभी मजदूर सही-सलामत बाहर आ जाएंगे। इस रेस्कयू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की नजर है।
ग्रीन कॉरिडोर से अस्पताल पहुंचेंगे श्रमिक: आईजी गढ़वाल रेंज
आईजी गढ़वाल रेंज, केएस नागन्याल ने कहा कि हमने एम्बुलेंस के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं… हम फंसे हुए श्रमिकों को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से अस्पताल तक ले जाएंगे। डॉक्टर की सलाह के अनुसार, हम लोगों को एयरलिफ्ट भी कर सकते हैं।”
टनल के अंदर पहुंचे सीएम धामी, वीके सिंह भी मौजूद
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई है। बचाव अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि श्रमिकों को जल्द से जल्द बचा लिया जाएगा। उत्तरकाशी। पुष्कर सिंह धामी भी सीधे सुरंग के अंदर पहुंचे हैं जहां वह रेस्क्यू कार्यकाल निरीक्षण करेंगे।
+ There are no comments
Add yours