प्रेम का जाल: अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग समाप्त, 5 हजार का इनामी rapist UP से पकड़ा गया

ख़बर रफ़्तार, शहडोल : अजयारविंद नामदेव, शहडोल। अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुराचार करने वाले फरार आरोपी को शहडोल जिले की धनपुरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था और लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। यूपी जाकर की गई इस कार्रवाई में शहडोल पुलिस के पसीने छूट गए, लेकिन आखिरकार आरोपी को कानून के शिकंजे में ले लिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी संजय कुमार यादव उर्फ सोनू यादव, निवासी ग्राम अहिरनपुरवा चकवा, थाना भिनगा, जिला श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) पेशे से ड्राइवर है। उसने शहडोल जिले की धनपुरी थाना क्षेत्र की एक भोली-भाली युवती से पहले प्रेम का नाटक रचाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, इस दौरान आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शोषण करता रहा, बाद में आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर पीड़िता ने धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

फरियादिया के आवेदन पर थाना धनपुरी में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई, मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया, गिरफ्तारी में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी पर 5,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया।

इसके बाद एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश के जिला श्रावस्ती भेजा गया, तकनीकी सबूतों और मुखबिर की मदद से पुलिस आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कस्टडी में लेकर शहडोल लाया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। धनपुरी पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

इस मामले में एसडीओपी विकास पाण्डेय का कहना है कि एक युवती को शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले फरार आरोपी को धनपुरी पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours