ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: शासन ने मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर कई अन्य स्थानों पर तैनात 31 आईपीएस अधिकारियों का तबादले किए हैं। आईपीएस प्रभाकर चौधरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, स्थापना, मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक लखनऊ नियुक्त किया गया है।
किसे कहां मिली तैनाती?
पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक, लखनऊ में तैनात आईपीएस अधिकारी रोहन पी. कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं, लखनऊ नियुक्त किया गया है।
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय सिंह को 2वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर से ट्रांसफर कर गोरखपुर पीटीसी उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
आईपीएस वैभव कृष्णा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, (वी.आई.) सुरक्षा नियुक्त किया गया है, जबकि एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना अयोध्या पद पर तैनात आईपीएस संजीव त्यागी को पुलिस उपहानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ नियुक्त किया गया है।
+ There are no comments
Add yours