12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

‘हनु मैन’ 300 करोड़ छूने से महज इतनी दूर, छापे इतने नोट

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  साउथ राज्य से आई डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की ‘हनु मैन’ ने टिकट विंडो पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म उतार-चढ़ाव के बावजूद अच्छा कलेक्शन कर पाने में कामयाब रही है।

कई फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी ‘हनु मैन’

हनु मन’ इस मकर संक्रांति को रिलीज हुई फिल्म है। 12 जनवरी को ये फिल्म रिलीज हुई थी। इसके साथ ‘गुंटूर करम’, ‘कैप्टन मिलर’, ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘अयलान’ भी रिलीज हुई थीं। इन सभी को पीछे दिए गए ‘हनुमान’ ने दुनिया में कमाई से गदर अनसुना कर दिया है। हालांकि, महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’ से इस फिल्म की सीक्वल टक्कर रही, लेकिन ‘हनु मन’ का गदा सभी फिल्मों में भारी पड़ा।

300 करोड़ की ओर चल पड़ा ‘हनु मैन’ 
तेजा सज्जा की ‘हनु मैन’ फिल्म पर ‘फाइटर’ की रिलीज का भी असर होते नहीं देखने को मिल रहा है। दुनियाभर में 21.35 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली ये फिल्म अब भी लोगों को पसंद बनी हुई है। मूवी 300 करोड़ कमाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन की डिटेल शेयर की है।

‘हनु मैन’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

  • पहला दिन- 21.35 करोड़
  • दूसरा दिन – 29.72 करोड़
  • तीसरा दिन – 24.16 करोड़
  • चौथा दिन – 25.63 करोड़
  • पांचवां दिन – 19.57 करोड़
  • छठा दिन – 15.40 करोड़
  • सातवां दिन – 14.75 करोड़
  • आठवां दिन – 14.20 करोड़
  • नौवां दिन – 20.37 करोड़
  • दसवां दिन – 23.91 करोड़
  • ग्यारवां दिन – 9.36 करोड़
  • बाहरवां दिन – 7.20 करोड़
  • तेहरवां दिन – 5.65 करोड़
  • चौदहवां दिन – 4.95 करोड़
  • पंद्रहवां दिन – 11.34 करोड़
  • सोहलवां दिन – 9.27 करोड़
  • सत्रहवां दिन – 12.89 करोड़
  • अठारहवां दिन- 3.06 करोड़

टोटल- 272.78 करोड़

ओटीटी पर रिलीज होगी ‘हनु मैन’

‘हनु मैन’ को OTT पर भी रिलीज किए जाने की चर्चा है। इसके डिजिटल रिलीज को लेकर Zee5 से कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। उसके मुताबिक फिल्म रिलीज के तीन हफ्तों बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जानी थी। लेकिन थिएटर्स में इसकी सफलता को देखते हुए अब यह प्लान बदल गया है। अब यह फिल्म रिलीज के 55 दिन बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। यह मूवी 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई थी। यानी कि ओटीटी पर फिल्म मार्च में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 31 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर; देखें किसे कहां मिली नई तैनाती

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here