12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

हल्द्वानी में मतगणना के लिए प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था, नैनीताल-उधमसिंह नगर की 5 और पौड़ी गढ़वाल की 1 विस सीट की होगी काउंटिंग

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतों की गणना होनी है. मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतगणना से ठीक एक दिन पहले आज जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और ऑब्जर्वर गगनदीप सिंह ने हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से एमबीपीजी कॉलेज में शुरू होगी. प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे. यानी 6 विधानसभा सीटों के लिए 84 टेबल में मतगणना की जाएगी. इसमें 387 कर्मचारी मतगणना के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय ऑब्जर्वर समेत रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पूरी मतगणना की तैयारी कर चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नैनीताल रोड से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.

वहीं, मतगणना से संबंधित सूचनाओं के संबंध में विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके तहत 05946 कोड के साथ 297148, 297146, 297136, 297137, 1950 नंबर स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा मतगणना के लिए 144 मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, 114 मतगणना सुपरवाइजर और 120 मतगणना सहायक समेत 378 कार्मिकों को तैनात किया गया है. सभी को मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया है.

मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि ईवीएम और वीवीपैट के संयोजन और संचालन तथा सुरक्षा संबंधी कार्यों पर पूरी तरह से अमल करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक ईवीएम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेगा.

ये भी पढ़ेंः- उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, कब से शुरू होगा देहरादून से मसूरी जाने के लिए रोप-वे

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here