UP: रील बनाने के चक्कर में जान से हाथ धो बैठे युवक, ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

खबर रफ़्तार, देवरिया: यह हादसा शहर से कसया रोड ओवरब्रिज से उतरते ही हुआ है। सुबह करीब आठ बजे बाइक सवारों के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। एक बाइक पर सवार तीन किशोर महिला को टक्कर मारते हुए ट्रक से भिड़ गए।

शहर के कसया रोड पर शुक्रवार सुबह बाइक पर रील बनाते समय हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि एक किशोर घायल हो गया। सभी शहर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार बाइक पर रील बनाते समय हादसा हुआ है। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे। घटना से मृतकों के मोहल्लों में शोक की लहर दौड़ गई है।

सुबह करीब आठ बजे दो युवक व एक किशोर एक ही बाइक पर बैठक शहर से कसया रोड की ओर जा रहे थे। मालवीय रोड ओवरब्रिज से उतरते समय उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे बैठी मुन्नी पत्नी पारस से टकरा गई। इसके बाद बाइक सवार सड़क पर जा रहे ट्रक से भिड़कर घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने सिंधी मिल कॉलोनी निवासी मुन्नी देवी 40 वर्ष पत्नी पारस को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिड़रा निवासी किशन चौहान 18 वर्ष पुत्र भूपेंद्र चौहान और रघवापुर निवासी अनूप प्रसाद (19 वर्ष) पुत्र पिंटू प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहर कोतवाल इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज से उतरते समय तीनों बाइक सवार रील बना रहे थे। इस बीच महिला को टक्कर मारते हुए ट्रक से जा भिडे़। इसमें महिला समेत दो युवकों की मौत हो गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours