खबर रफ़्तार, देवरिया: यह हादसा शहर से कसया रोड ओवरब्रिज से उतरते ही हुआ है। सुबह करीब आठ बजे बाइक सवारों के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। एक बाइक पर सवार तीन किशोर महिला को टक्कर मारते हुए ट्रक से भिड़ गए।
शहर के कसया रोड पर शुक्रवार सुबह बाइक पर रील बनाते समय हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि एक किशोर घायल हो गया। सभी शहर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार बाइक पर रील बनाते समय हादसा हुआ है। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे। घटना से मृतकों के मोहल्लों में शोक की लहर दौड़ गई है।
जहां चिकित्सकों ने सिंधी मिल कॉलोनी निवासी मुन्नी देवी 40 वर्ष पत्नी पारस को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिड़रा निवासी किशन चौहान 18 वर्ष पुत्र भूपेंद्र चौहान और रघवापुर निवासी अनूप प्रसाद (19 वर्ष) पुत्र पिंटू प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहर कोतवाल इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज से उतरते समय तीनों बाइक सवार रील बना रहे थे। इस बीच महिला को टक्कर मारते हुए ट्रक से जा भिडे़। इसमें महिला समेत दो युवकों की मौत हो गई।