ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर के निकट देर रात कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद आ गई थी, इस वजह से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि बदरपुर थाने को घटना की सूचना देर रात मिली। कार में सात लोग सवार थे, जिसमें तीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इस कारण विपरित दिशा से आ रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
एम्स के ट्राम सेंटर में भर्ती
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार सवार सभी शख्स फरीदाबाद से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान ओखला की संजय कॉलोनी निवासी राज (21), संजू (38) और दिनेश (22) के तौर पर हुई है। घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
+ There are no comments
Add yours