ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का जबरदस्त फॉर्म आईपीएल 2024 में भी जारी है। रविवार को हुए पंजाब किग्स के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन की शानदार पारी खेली। बता दें कि इस सीजन शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस अब तक चार मुकाबले जीत चुकी है।
शुभमन गिल की कप्तानी से भारत के पूर्व क्रिकेट रॉबिन उथप्पा काफी इंप्रेस हुए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट के लिए गिफ्ट हैं शुभमन: रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ने कहा कि गिल धीरे-धीरे एक शानदार कप्तान बनते जा रहे हैं। वो वाकई भारतीय क्रिकेट के लिए गिफ्ट हैं। उनके अंदर एक महान खिलाड़ी बनने की क्षमता है। वो शुभमन को एक महान खिलाड़ी बनते देख रहे हैं।
पंजाब के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद शुभमन गिल ने कहा मैं कप्तानी का आनंद ले रहा हूं। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान मैं कप्तानी के बारे में नहीं सोचता।
+ There are no comments
Add yours