16.6 C
London
Sunday, July 7, 2024
spot_img

UKPSC PCS Preliminary Exam में इस बार सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका, एक तिहाई प्रश्न पूछे जाएंगे उत्तराखंड से

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  UKPSC PCS Preliminary Exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएसी) आगामी 14 जुलाई को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। राज्य गठन के बाद पहली बार इस परीक्षा में उत्तराखंड के सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है। पीसीएस ग्रुप-ए व ग्रुप बी के 189 पदों के लिए होने वाली इस प्रारंभिक परीक्षा में पहली बार एक तिहाई प्रश्न उत्तराखंड से संबंधित पूछे जाएंगे और सभी विषयों के अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान होंगे।

राज्य युवा कल्याण परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने बताया कि उन्होंने कई बार यह मांग उठाई। इस बारे में वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिले। इसके बाद राज्य सरकार ने पाठ्यक्रम में बदलाव की स्वीकृति प्रदान की। जुगरान ने कहा कि पूर्व के पाठ्यक्रम में गणित और विज्ञान पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों को अधिक फायदा होता था।

अब मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र केवल उत्तराखंड से संबंधित ज्यादा प्रश्न पूछे जाएंगे और गणित भी प्रारंभिक स्तर की आएगी। प्रांतीय सिविल सेवा के गठन का मुख्य उद्देश्य प्रांत की संस्कृति, बोली भाषा, रीति-रिवाज, समस्याओं की जानकारी रखने वाले अभ्यर्थियों का अधिकतम चयन था।
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here