खबर रफ़्तार, कानपुर : कानपुर के सेन पश्चिम पारा के बैजू पुरवा गांव में शनिवार रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाकर सेंध लगाई। जिसमे दो घरों में घुसकर चोर नगदी व जेवर बर्तन समेत चार लाख का माल चुरा ले गए। वहीं तीन घरों में चोर केवल सेंध ही लगा सके।
बैजूपुरवा निवासी चालक आसिफ के घर शनिवार रात चोर पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घुसे। चोरों ने अलमारी में रखे 67 हजार रुपये के नगदी समेत ढाई लाख के जेवर समेट ले गए। इसके बाद चोरों ने पड़ोसी दारा सिंह के घर सेंध लगाकर घुसे। जहां जेवर बर्तन समेत एक लाख का माल पार कर दिया।
इसके बर्फ चोरों ने गांव के दूसरी तरफ पूर्व ग्राम प्रधान गिरिजा राजाराम व कालीदीन के घर सेंध लगाई, लेकिन अंदर घुसने में असफल रहे। सुबह नींद खुलने पर चारों घरों के लोगों को घटना की जानकारी हुई। जिस पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours