ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बौछार सबको भीगो रही है. आज की बात करें तो सूबे के कई जिलों में तेज बौछारें पड़ सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है. साथ ही तेज बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून जिलों के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली जिले के कई जगहों पर बारिश का अनुमान है. वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर उधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. इसी तरह उधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
देहरादून का ऐसा रहेगा मौसम
आज देहरादून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ जगह हल्की बारिश और गर्जन के साथ बौछार के एक या दो दौर होने की संभावना है. अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आस पास रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है. साथ ही नदी नालों और पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी है.
+ There are no comments
Add yours