पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज होगी भिड़ंत, जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:  एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज भिड़ंत होनी है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला करो या मरो वाला रहने वाला है, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा। दोनों टीमों की सुपर-4 स्टेज का ये आखिरी मैच है।

ऐसे में PAK vs SL का ये मुकाबला किसी सेमीफाइनल से कम नहीं होगा। दोनों में से जिस टीम को हार मिलेगी उसका एशिया कप से पत्ता कट जाएगा, वहीं दूसरी टीम भारत के खिलाफ 17 सितंबर को एशिया कप का खिताबी मुकाबला खेलेगी।

इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया, जिसमें टीम ने कुल 5 बड़े बदलाव किए। बता दें नसीम शाह चोटिल होने के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं, वहीं हारिस रऊफ भी चोटिल होने के चलते मैच नहीं खेल सकेंगे।

इन सबको ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में ओपनर मोहम्मद हारिस, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील, तेज गेंदबाज जमान खान और स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की एंट्री हुई हैं।

बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने सुपर-4 स्टेज में दो-दो मैच खेले है, जिसमें दोनों टीमें को 1-1 मैच में जीत और 1-1 मैच में हार मिली है। ऐसे में ये निर्णायक मैच जीतने वाली टीम 4 प्वाइंट्स के साथ एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लेगी।

PAK vs SL: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing 11)

पाकिस्तान- मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान।

PAK vs SL: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11 (Sri Lanka Predicted Playing 11)

पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्‍ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्‍वा, दासुन शनाका, दुनीथ वेलालगे, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और मथीश पाथिराना।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours