खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: शाह रुख खान की मूवी ‘जवान’ पूरी दुनिया में धूम मचा रही है। फिल्म ने 10 दिनों से भी कम समय में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 700 करोड़ से भी आगे निकल चुकी है। ‘जवान’ को न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी खूब प्यार मिल रहा है।
700 करोड़ के पार हुई ‘जवान’
शाह रुख खान का चार्म और स्टारडम उनकी एक्टिंग में भी नजर आता है। दुबई, लंदन जैसी जगहों पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। एक्टर की फिल्में पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं। ‘जवान’ फिल्म का अब तक का कलेक्शन कुछ ऐसा है, जो बताता है कि फिल्म किसी भी सूरत में रुकने नहीं वाली। बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कमाई कर रही मूवी ने शुक्रवार तक वर्ल्डवाइड 735 करोड़ से ज्यादा कमा डाले। वहीं, शनिवार के आंकड़े भी कमाल के हैं।
बॉलीवुड मूवी रिव्यूज के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को फिल्म की कमाई में बंपर उछाल देखने को मिला है। फिल्म 780 करोड़ कमाने की ओर निकल पड़ी है। इस लिहाज से एक दिन में फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा का हुआ है। इसका मतलब ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 800 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
जवान’ ने पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। यह जर्मनी में पहली इंडियन मूवी बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की। वहीं, ग्लोबल स्तर पर पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली भी जवान पहली फिल्म है। इसके अलावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले 10 दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड ‘पठान’ ने तोड़ा था। 8 दिनों में इस रिकॉर्ड को ‘गदर 2’ ने तोड़ दिया। महीने भर बाद जवान फिल्म ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ कर इन फिल्मों को पीछे कर दिया। फिल्म ने इसी तरह कई और रिकॉर्ड तोड़े हैं
+ There are no comments
Add yours