खत्म होने वाला है राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट का इंतजार, इस तारीख तक नतीजे संभव

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अपडेट। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER या RBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान माध्यमिक (कक्षा 10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 12) के सभी वर्गों (कला, वाणिज्य, विज्ञान, व्यावसायिक) की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नतीजे जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड की तरफ से परीक्षाफल जारी किए जाने की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में नतीजों की घोषणा मई 2024 के पहले सप्ताह में ही किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

ऐसे जानें अपडेट और देखें परिणाम

ऐसे में जो स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड द्वारा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षाओं तथा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित माध्यमिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे जल्द ही अपना परिणाम देख सकेंगे। RBSE द्वारा परीक्षाफल जारी किए जाने की तारीख व समय को लेकर आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की जाएगी। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

दूसरी तरफ, निर्धारित तिथि और समय पर राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के सभी वर्गों के परिणाम घोषित किए जाने के बाद इन्हें देखने के लिए लिंक को राजस्थान के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, rajresults.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक करके और फिर परिणाम पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करके अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे।

हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी RBSE द्वारा उनके स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं ऑनलाइन मार्कशीट को स्टूडेंट्स भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल या मोबाइल अप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours