आंखों के सामने बेटी को ले गया बाघ, मां सदमे में, गांव में दहशत

खबर रफ़्तार, सीतापुर: सीतापुर में मां की आंखों के सामने गला दबोच बेटी को बाघ उठा ले गया। दृश्य देखकर मां खड़े-खड़े कांपने लगी। आदमखोर की दहशत से ग्रामीण सहम गए हैं। वन विभाग की टीम तलाश में जुटी है।

यूपी के सीतापुर में बृहस्पतिवार को बाघ एक युवती को उठा ले गया। मां पास में खड़ी देती रही। उसने हर संभव बचाने का उपाय किया, लेकिन, असफल रही। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तलाश में जुटी है।

एक जगह चप्पलें पड़ी मिलीं

वहां से भाग पाती, इससे पहले बाघ ने कामिनी को गर्दन से दबोच लिया। उन्होंने छुड़वाने का प्रयास किया लेकिन, बाघ बेटी को उठा ले गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आसपास जंगल और खेतों पर काफी तलाश किया, लेकिन कामिनी नहीं मिली। एक जगह उसकी चप्पलें पड़ी मिली हैं।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम आसपास सर्च कर रही हैं। पंजों के निशान की दिशा में टीम आगे बढ़ रही है।

नवंबर में थी कामिनी की शादी

मां प्रेमा ने बताया कि नवंबर महीने में कामिनी का विवाह होना था। घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन, आज अचानक ऐसा हो गया, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours