ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदर्शन को गैरकानूनी बताया। उन्होंने लिखा- इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में गैरकानूनी तरीके से घुसपैठ की। हमारे देश का कानून तोड़ा। इन्हें जेल में होना चाहिए था। इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। हुडदंग कर रहे हैं?
उन्होंने आगे लिखा- CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएंगे और लोगों को परेशान करेंगे। बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को परेशानी में धकेल रही है। बता दें, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के शरणार्थियों ने CAA के कार्यान्वयन पर उनके बयानों को लेकर कांग्रेस और AAP नेताओं के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।
+ There are no comments
Add yours