खेत में छिपी थी फैक्ट्री, पेड़ के नीचे बन रहे थे तमंचे… छापेमारी में पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, बरेली/नवाबगंज: बरेली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गेहूं के खेत में छिपाकर चलाई जा रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह फैक्ट्री खेत की मेढ़ पर खड़े पेड़ों के नीचे चल रही थी, जहां पर देशी तमंचे बनाए जा रहे थे। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं।

मामले की जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस बरेली यूनिट को मिली थी, जिसके बाद बुधवार को रात में थाना नवाबगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इस गैरकानूनी गतिविधि को उजागर किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भीमसेन उर्फ बबलू(45 साल) निवासी ग्राम बालपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने बरामद किए तमंचे और उपकरण

पुलिस को मौके से पांच तमंचे, जिनमें तीन 315 बोर के एक जिंदा कारतूस के साथ, और दो 32 बोर के तमंचे दो खोखा कारतूस समेत बरामद हुए हैं। इसके अलावा हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

कबाड़ से लाता था सामान, खेत में बनाता था तमंचे
पूछताछ में भीमसेन ने पुलिस को बताया कि वह खेती करता है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते अवसर मिलने पर अवैध तमंचे बनाने और बेचने का काम भी करता है। यह हुनर उसे गांव के ही पप्पू पुत्र इंदर से मिला था, जिसकी अब मृत्यु हो चुकी है।

तमंचा बनाने के लिए वह कबाड़ से स्टीयरिंग रॉड और इंजन के मोबिऑयल पंप की लोहे की रॉड लेकर नाल तैयार करता था। वहीं, लोहे की चादर से तमंचे की बॉडी और स्प्रिंग जैसी अन्य वस्तुएं भी कबाड़ से जुटा लेता था। एक तमंचा वह करीब 3 से 5 हजार रुपये में बेचता था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours