खबर रफ़्तार, संभल: उत्तर प्रदेश में संभल जिले की पुलिस ने 4 साल से फरार और सांप्रदायिक हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा के करीबी एवं 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी दिलीप उर्फ हरीश को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि संभल जिले की असमोली थाने की पुलिस ने 25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान दिलीप उर्फ हरीश के रूप में है।
संभल हिंसा के मास्टर माइंड का करीबी 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी के अनुसार आरोपी बार-बार अपना और अपने पिता का नाम बदलकर कई राज्यों में अपराध करता रहा है। दिलीप पिछले 30 साल से अधिक समय से अपराध में सक्रिय है। वह 1993 से गाड़ी चोरी करने में लगा है और यह 2020 तक शारिक साठा के गिरोह के साथ काम करता था। पिछले साल 24 नवंबर को संभल के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर हुए सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोग मारे गए और पुलिसकर्मियों समेत अन्य कई घायल हो गए थे।
आरोपी पर 40 से अधिक मुकदमे पंजीकृत, 4 साल से चल रहा था फरार
एसपी ने बताया कि कुख्यात दिलीप उत्तर प्रदेश ,हरियाणा ,उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान से 4 पहिया गाड़ियां चोरी कर नागालैंड, पश्चिम बंगाल ,सिल्ली गुड़ी में ले जाकर बेचने का अपराध करता रहा है और उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में 40 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी संभल से 4 साल से फरार था।
+ There are no comments
Add yours