ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आईपीएल के 17वें सीजन में एक महारिकॉर्ड बना है। मौजूदा सीजन में अब तक खेले गए मैचों में ही सबसे ज्यादा सिक्स लग चुके हैं। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने छक्के लगे है। आईपीएल 2024 ने टी20 क्रिकेट की गतिशीलता को बदल दिया है।
आईपीएल के हर सीजन में कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हुए दिखते है। इस सीजन सबसे बड़े टीम स्कोर के रिकॉर्ड्स के अलावा सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी बना। आइए जानते हैं मौजूदा आईपीएल सीजन में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सिक्स लगाए।
1. अभिषेक शर्मा
इस सीजन में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 12 मैचों में कुल 35 छक्के जमाए हैं।
2. विराट कोहली
आईपीएल 2024 में आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली ने 13 मैच खेलते हुए 33 छक्के जमाए हैं। उनके बल्ले से कुल 661 रन निकले हैं।
यह भी पढ़ें:- काजोल से लेकर अनिल कपूर तक, इन सेलेब्स ने दी माधुरी दीक्षित को जन्मदिन की बधाई
3. सुनील नरेन
लिस्ट में तीसरे नंबर पर केेआर के सुनील नरेन का नाम है, जिन्होंने मौजूदा सीजन में 12 मैचों में कुल 32 छक्के लगाए हैं।
4. ट्रेविस हेड
चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड का नाम है, जिन्होंने मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 31 छक्के जमाए हैं।
5. हेनरिक क्लासेन
पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन का नाम है, जिन्होंने 12 मैचों में कुल 31 छक्के लगाए हैं।
+ There are no comments
Add yours