ख़बर रफ़्तार, नई टिहरी: रविवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवाएं चली जिस कारण नगरवासियों को सर्दी से जूझना पड़ा। दोपहर बाद ठंडी हवाएं चलने से लोग परेशान रहे। अभी कुछ दिनों तक अच्छी धूप निकली तो नगरवासियों को राहत मिली।
सुबह-शाम की ठंड से परेशानी के बीच दिन में लोग धूप का आनंद ले रहे थे लेकिन रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे साथ ही दिनभर ठंडी हवाएं चली जिस कारण नगरवासी सर्दी से जूझते रहे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से धूप अच्छी निकल रही थी और अभी तक नई टिहरी में इतनी ज्यादा सदी नहीं पड़ी थी।
https://mediumvioletred-sandpiper-918795.hostingersite.com/roorkee-controversy-over-throwing-flowers-at-husband-who-came-into-the-room-on-the-first-night-of-marriage-bride-beats-husband-fiercely-when-he-protested/
बाहर निकले हीटर
अभी तक लोगों ने हीटर भी बाहर नहीं निकले थे लेकिन रविवार से बदले मौसम के मिजाज से नई टिहरी में सर्दी बढ़ने के साथ हीटर भी बाहर आ गए हैं। ऊपर से ठंडी हवाओं से नगरवासी परेशान रहे। हवाओं के चलने नगरवासी को खांसी व जुकाम से पीड़ित हैं। अगर एक-दो दिन तक इसी तरह आसमान में बादल छाए रहे तो सर्दी बढ़ जाएगी।
+ There are no comments
Add yours