ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया को मिलेगी वनडे क्रिकेट की बादशाहत, पाकिस्तान का होगा भारी नुकसान

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:  एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के हाथों मिली हार के चलते टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में नंबर वन बनने का सपना अधूरा रह गया था। श्रीलंका को महज 6.1 ओवर में हराने के बावजूद भी रोहित की टोली वनडे की बादशाहत हासिल नहीं कर सकी थी। हालांकि, भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में फिर से नंबर वन बनने का मौका होगा।

पहले वनडे में जीत बनाएगी नंबर वन

भारतीय टीम इस समय वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर दो पर मौजूद है। हालांकि, अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर को होने वाले पहले वनडे मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो टीम इंडिया एकदिवसीय क्रिकेट की बादशाहत हासिल कर लेगी। वहीं, अगर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहती है, तो रोहित की पलटन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नंबर वन रहते हुए टूर्नामेंट में कदम रखेगी।

ऑस्ट्रेलिया के पास भी मौका

भारतीय टीम इस समय वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर दो पर मौजूद है। हालांकि, अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर को होने वाले पहले वनडे मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो टीम इंडिया एकदिवसीय क्रिकेट की बादशाहत हासिल कर लेगी। वहीं, अगर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहती है, तो रोहित की पलटन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नंबर वन रहते हुए टूर्नामेंट में कदम रखेगी।

पाकिस्तान का होगा भारी नुकसान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पाकिस्तान को भारी नुकसान होगा। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले कोई भी एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेना है। ऐसे में बाबर आजम एंड कंपनी तभी नंबर वन बनी रहेगी, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज तो हारे, लेकिन आखिरी वनडे को जीतने में सफल रहे। यानी सीरीज का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 2-1 से हो।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours