बीमारी के आधार पर सुगम में तबादला पाने वाले शिक्षकों की होगी जांच, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: शिक्षा विभाग में गंभीर बीमारी के आधार पर पिछले साल सुगम में तबादला पाने वाले शिक्षकों की जांच की जाएगी। विभाग ने वर्ष 2023 में इस तरह के 111 शिक्षकों के सुगम में तबादले किए थे। इसमें 58 प्रवक्ता और 53 सहायक अध्यापक शामिल हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक परीक्षण के बाद बहुत गंभीर बीमार शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।

शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया के दौरान कई शिक्षक गंभीर बीमार हो जाते हैं। दरअसल इसमें से कुछ शिक्षक तबादलों में छूट के लिए खुद को गंभीर बीमार होना बताते हैं। पिछले साल कई शिक्षकों ने बीमारी के आधार पर सुगम में तबादला पाया था।

गंगोलीहाट पिथौरागढ़ से तबादला पाने वाली एक-एक शिक्षिकाएं

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक पिछले साल 58 प्रवक्ता और 53 सहायक अध्यापकों के उनकी बीमारी के आधार पर सुगम में तबादले किए गए थे। गंभीर बीमार इन शिक्षकों में कुमाऊं मंडल से सहायक अध्यापक महिला शाखा में जीजीआईसी ताड़ीखेत अल्मोड़ा, जयंती अल्मोड़ा व गंगोलीहाट पिथौरागढ़ से तबादला पाने वाली एक-एक शिक्षिकाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें…जौनसार बावर की तीनों तहसीलों में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित, अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश

सहायक अध्यापक एलटी सामान्य शाखा में जीआईसी सैजना खटीमा, केएनयू जीआईसी पिथौरागढ़, जीआईसी मोहान नैनीताल, जीआईसी बिंदुखेडा हल्द्वानी नैनीताल के एक-एक शिक्षक हैं। जबकि गढ़वाल मंडल में वर्ष 2023 में गंभीर बीमारी की वजह से तबादला पाने वालों में जीआईसी सोरना डोभरी देहरादून, जीआईसी पौंधा सहसपुर, जीआईसी गुजराड़ा रायपुर, राउमावि कैंचीवाला देहरादून, राउमावि खैरी, डोईवाला देहरादून, जीआईसी गुनियालगांव सहसपुर, जीआईसी बडोवाला देहरादून, राउमावि बनियावाला देहरादून, राउमावि जमालपुर कला हरिद्वार, जीआईसी मोलधार, नई टिहरी, राउमावि टिकोला कला हरिद्वार के शिक्षक शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours