तौसीफ अहमद व सुमित पाल बाबा वार्ड 13 से भरेंगे पर्चा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा:  निकाय चुनाव की दावेदारी का सिलसिला आरंभ होने के साथ ही अध्यक्ष पद के बाद अब सभासद पद पर भी दावेदारो ने अपनी दावेदारी पेश करना आरंभ कर दिया है। इस क्रम में वार्ड नंबर 13 से निवर्तमान सभासद के सामने मजबूत प्रत्याशी के रूप में तौसीफ मलिक ने दावेदारी पेश कर कहीं न कहीं राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है। हालांकि जानकारों की माने तो पिछली बार चुनाव में ने वर्तमान सभासद का जीत के पायदान तक पहुंचाना कुछ ऐसे ही चेहरों के प्रयास के चलते हो पाया था।

ऐसे में सभासद पद के लिए तौसीफ मलिक के अलावा बाबा परिवार से सुमित पाल बाबा का भी मैदान में आना इस बात को स्पष्ट कर गया है कि जीत की रहा इस बार ने वर्तमान सभासद के लिए आसान नहीं होगी हालांकि बताया जा रहा है कि वार्ड से शकील मलिक भी चुनावी मैदान में अपनी गोटिया बिठाना आरंभ कर चुके हैं जीत का ताज किसके सर सजेगा यह समय के गर्भ में है परंतु समर्थकों का भी अपने ही प्रत्याशी के सामने चुनावी मैदान में उतारना सभासद पद पर चुनाव को रोमांचित अवश्य कर देगा।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, काशीपुर से मेयर पद के लिए बीजेपी नेता राम मेहरोत्रा ने की दावेदारी पेश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours