ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र शासित भाजपा सरकार देश में लोकतंत्र खत्म करना चाहती है, चुनाव प्रक्रिया हमेशा के लिए बंद करना चाहती है।
आप मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर संजय सिंह ने कहा कि इस कड़ी में ताजा उदाहरण सूरत का है, जहां कांग्रेस सहित अन्य सभी उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर भाजपा उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव का दिया उदाहरण
इससे पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भी यही हुआ। इतना ही नहीं, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश व महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में भी भाजपा शासित केंद्र सरकार ने बिना मतदान करवाए सरकार बदल दी।
उन्होंने कहा कि अगर इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 से अधिक सीटें मिल गईं तो ये लोग संविधान बदलकर चुनाव की परंपरा ही खत्म कर देंगे।
संजय सिंह आगे बोले, न फिर आरक्षण रहेगा और न किसानों और गरीबों के हक की बात। इसलिए जनता सावधान रहे और सोच समझकर ही मतदान करे।

+ There are no comments
Add yours