ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार आगाज किया। भाईजान के फैंस ने सिनेमाघरों में टाइगर 3 का जमकर जश्न मनाया। यहां तक कि कुछ फैंस ने थिएटर्स में पटाखे भी फोड़ दिए। वहीं, अब सलमान खान के सपोर्ट में सनी देओल भी उतर आए हैं।
सलमान को सनी ने किया चियर
टाइगर 3 की सफलता पर सनी देओल ने सलमान खान के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फिल्म की सफलता पर अभिनेताओं का हौसला बढ़ाया है। गदर 2 स्टार सनी देओल ने सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में लिखा, ‘जीत गया।’
तारा सिंह ने लगाए टाइगर जिंदाबाद के नारे
बता दें कि सलमान खान ने भी सनी चोपड़ा के बराबर का साथ दिया था। गदर 2 की छप्परफाड़ कमाई पर रिएक्ट करते हुए भाईजान ने सनी देओल के एक्स के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। गदर 2 से तारा सिंह का पोस्टर शेयर करते हुए सलमान खान ने कहा, “ढाई बच्चे का हाथ 40 करोड़ के बराबर है। सनी पाजी धमाल मचा रहे हैं। गदर 2 की पूरी टीम को बधाई।”
टाइगर 3 का बिजनेस
बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 ने रिलीज के 9 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और अब 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। टाइगर ने टिकट खिड़की पर 44.50 करोड़ के साथ खाता खोला था। वहीं, लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो हाल के दिनों में फिल्म को थोड़ा घाटा खाना पड़ा है।
टाइगर 3 मे कमाए कितने करोड़ ?
दरअसल, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, टाइगर 3 पर भारी पड़ा। रविवार को मैच की वजह से फिल्म का बिजनेस काफी गिर गया। वहीं, सोमवार भी कलेक्शन एक फिर नीचे आया। अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार, टाइगर 3 ने 9 दिनों में देशभर में लगभग 236.43 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।
+ There are no comments
Add yours