ख़बर रफ़्तार, किच्छा: चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारम्भ के बाद भी चीनी मिल का संचालन न होने से नाराज कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ चीनी मिल परिसर में धरने पर बैठ गये। इधर विधायक बेहड़ ने मिल के प्रारम्भ होने तक प्रदर्शन को जारी रखने की चेतावनी दी।
प्रदर्शन के दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि भाजपा जनता सहित किसानांे को गुमराह करने का काम कर रही है, उनका कहना था कि प्रदेश की भाजपा सरकार एवं भाजपा नेताओं द्वारा बीती 6 दिसम्बर को पेराई सत्र का शुभारम्भ की नौटंकी करते हुए शुभारम्भ तो किया गया, परन्तु गन्ना पेराई नहीं शुरु हो पाई, उन्होंने कहा कि उस वक्त भी अधिशासी निदेशक द्वारा भरोसा दिलाया गया कि आगामी 8 दिसम्बर को पेराई सत्र आरम्भ नही हो पाया।
उन्होने कहा कि भाजपा नीतियों के चलते किसानो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी ओर भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने का प्रायस करा रही है बेहड़ ने कहा कि भाजपा का जनता को भ्रमित करने का आलम इस बात से लगाया जा सकता है, कि मेटेनेस के नाम पर करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी आज पेराई सत्र के आरम्भ होने के साथ ही बाईलर में खराबी आ गयी, जो साबित करती है कि किसानो के हक में भाजपा सरकार काम नही कर पा रही है। इस मौके पर हंगामा करने वालो में पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, दानिश मलिक, दिलीप सिंह बिष्ट, भूपेन्द्र चौधरी, नजाकत खां, दीप हंसपाल, निर्मल सिंह हंसपाल, तसलीम रजा सलमानी, सरवर यार खानं, रिजवान अंसारी, केवल हुडिया, अशोक मित्रा थे।
+ There are no comments
Add yours