ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आइआइटी एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित होने वाले बैचलर डिग्री कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए IIT मद्रास द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (उच्च) 2024 के लिए पंजीकरण (Registraion) की प्रक्रिया शनिवार, 27 अप्रैल से शुरू होगी। IIT मद्रास द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार JEE Main 2024 को क्वालिफाई किए स्टूडेंट्स अपना पंजीकरण (JEE Advanced 2024 Registraion) आधिकारिक वेबसाइट, jeeadv.nic.in पर निर्धारित अंतिम तिथि 7 मई तक कर सकेंगे।
IIT मद्रास द्वारा जारी JEE एडवांस 2024 सूचना-पुस्तिका के अनुसार आइआइटी दाखिले की इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स को JEE मेन 2024 के पेपर 1 (बीई/बीटेक) में अधिकतम 2,50,000 रैंक प्राप्त किया होना चाहिए। यह संख्या सभी श्रेणियों (GEN EWS, OBC NCL, SC, ST, PWD, आदि) को मिलाकर निर्धारित की गई है। हालांकि, विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या की जानकारी सूचना-पुस्तिका में दी गई है, जिसे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।
.jpg)
JEE Advanced 2024 Application Fee: इतना देना होगा पंजीकरण शुल्क
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें JEE एडवांस 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण के दौरान IIT मद्रास द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। सूचना-पुस्तिका के अनुसार सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1600 रुपये है। अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 3200 रुपये निर्धारित किया गया है। छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण शुल्क 10 मई 2024 तक सबमिट कर सकेंगे।

+ There are no comments
Add yours